जिंदा लाश
मैने इस पेंटिंग में ऐसा दिखाया है। की इस वक्त की जो युवा पिढी है। वो इस कदर Internet या social media का addiction लगा लिया है। की वो अपना वक्त अपने परिवार और खुदको देणे से पेहले इंटरनेट और social media को दे रहे है। और मैने अपनी पेंटिंग मे यही दिखाने का प्रयास किया है। की इस युग के जो लोग और युवा पिढी है । वो खुद अपने दिमाग को कैसे इंटरनेट के जरिये खराब कर रहे है। खुदको (जिंदा लाश) बनाकर ...।